आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
लक्ष्मण के बचा ले तू प्राण
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
गए पवन सूत लाने संजीवन
अब तक क्यों नही आये
सेनापति सुग्रीव पुकारे
नर बानर घबराये
सब लोग भये सुनसान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राकभी तडपते कभी बिलखते
जीभर के प्रभु रोते
आये लखन तुम
अपनी माँ के हो इकलौते बेटे
यु रुदन करत है महान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
बीत गयी सब रैन
घडी रही ना एक पल भी बाकि
देख देख के राह तुम्हारी
बैरन अंखिया तांकि
कहि उदय ना हो जाये घात
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
रात समय हनुमान संजीवन
ले सेना में आये झूमर लाली
धन्य बजरंगी लक्ष्मण प्राण बचाए
तब जाग उठे बलवान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
लक्ष्मण के बचा ले तू प्राण
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते हैमl बुलाते है
कभी तडपते कभी बिलखते
जीभर के प्रभु रोते
आये लखन तुम
अपनी माँ के हो इकलौते बेटे
यु रुदन करत है महान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
बीत गयी सब रैन
घडी रही ना एक पल भी  बाकि
देख देख के राह तुम्हारी
बैरन अंखिया तांकि
कहि उदय ना हो जाये घात
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
रात समय हनुमान संजीवन
ले सेना में आये झूमर लाली
धन्य बजरंगी लक्ष्मण प्राण बचाए
तब जाग उठे बलवान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है
लक्ष्मण के बचा ले तू प्राण
तुम्हे श्री राम बुलाते है
आ लौट के आजा हनुमान
तुम्हे श्री राम बुलाते है

जय जय जय हनुमान जी राम राम

सोने के सिंगासन पर बेठे मेरे राम जी,
चरणों में बेठे हनुमान जी राम राम,
जय जय जय हनुमान जी राम राम

केसर तिलक लगये मेरे राम जी,
लाल सिंदूर हनुमान जी राम राम,
जय जय जय हनुमान जी राम राम,

कोशालिया नंदन कहाए मेरे राम जी,
अनजानी के लाल हनुमान जी राम राम,
जय जय जय हनुमान जी राम राम

सारी रामायण में है मेरे राम जी,
सुंदरकांड हनुमान जी राम राम,
जय जय जय हनुमान जी राम राम

मुक्ति के दाता है देखो मेरे राम जी,
भगती के दाता हनुमान जी राम राम,
जय जय जय हनुमान जी राम राम

पिला पीताबर पहने मेरे राम जी,
लाल लंगोट हनुमान जी राम राम,
जय जय जय हनुमान जी राम राम

फल और मेवा खाए मेरे राम जी,
लादूवन का भोग हनुमान जी राम राम,
जय जय जय हनुमान जी राम राम

सरे जगत के मालिक मेरे राम जी,
हमारे तो मालिक हनुमान जी राम राम,
जय जय जय हनुमान जी राम राम ||

कैसे आएंगे हनुमान कैसे आएंगे हनुमान
हमने दिल नही बुलाया कैसे आयेंगे हनुमान 
लड्डू भोग नही लगाया क्या खायेंगे हनुमान 
हमने दिल नही बुलाया कैसे आयेंगे हनुमान 
कैसे आएंगे हनुमान कैसे आएंगे हनुमान
पवन पुत्र है पवन वेग से 
इधर उधर वो रमते है 
अंजनी लाल की लीला अपरम 
राम राम बस जपते है 
हमने श्रद्धा नही जगायी 
कैसे आएंगे हनुमान 
लड्डू भोग नही लगाया क्या खायेंगे हनुमान 
हमने दिल नही बुलाया कैसे आयेंगे हनुमान 
कैसे आएंगे हनुमान कैसे आएंगे हनुमान
मैया सीता के है दुलारे 
जग में पूजे जाते है 
संकट मोचक नाम है उनका 
हर दिल को वोह भाते है 
हमने मन में नही बसाया 
कैसे आयंगे हनुमान 
लड्डू भोग नही लगाया क्या खायेंगे हनुमान 
हमने दिल नही बुलाया कैसे आयेंगे हनुमान 
कैसे आएंगे हनुमान कैसे आएंगे हनुमान
लाल रोर के लाल रंग से 
रंगे हमेशा रहते है 
श्रद्धा के प्यासे हनुमत है
गदा साथ ले चलते है
अपना आंगन नही सजाया 
कहाँ बैठेंगे हनुमान 
लड्डू भोग नही लगाया क्या खायेंगे हनुमान 
हमने दिल नही बुलाया कैसे आयेंगे हनुमान 
कैसे आएंगे हनुमान कैसे आएंगे हनुमान
दुनिया में देव हजारो है
बजरंगबली का क्या कहना 
इनकी भक्ति का क्या कहना 
इनकी शक्ति का क्या कहना 
दुनिया में देव हजारो है
बजरंगबली का क्या कहना 
ये सात समुन्दर पार गए
 माँता सीता की खोज किये 
रावण को डराना क्या कहना
लंका को जलाना क्या कहना  
दुनिया में देव हजारो है
बजरंगबली का क्या कहना  
मेरे बालाजी के सिने में
सियाराम की मूरत रहती है 
तुम राम भक्त हो क्या कहना
गुण गाये जमाना क्या कहना 
दुनिया में देव हजारो है
बजरंगबली का क्या कहना 
जब लक्ष्मण जी बेहोश हुए
संजीवनी बूटी लाने गए 
पर्वत को उठाना क्या कहना
लक्ष्मण को बचाना क्या कहना 
दुनिया में देव हजारो है
बजरंगबली का क्या कहना 
दुनिया में देव हजारो है
बजरंगबली का क्या कहना 
इनकी भक्ति का क्या कहना 
इनकी शक्ति का क्या कहना 
दुनिया में देव हजारो है
बजरंगबली का क्या कहना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *